Surprise Me!

Punjab में हफ्तेभर के अंदर दूसरी University में बड़ा बवाल, हुआ भारी विरोध-प्रदर्शन | LPU University

2022-09-21 48 Dailymotion

पंजाब के कपूरथला के फगवाड़ा में एलपीयू जालंधर यूनिवर्सिटी में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. एक छात्र द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी करने के मामले को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा है.छात्रों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों में परिसर में यह दूसरी आत्महत्या है, लेकिन प्रशासन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी हैं. उन्होंने कहा कि वे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि वे दोनों आत्महत्याओं के पीछे के कारणों को जानना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आत्महत्या के दूसरे केस में कुछ सामने नहीं आया क्योंकि मामले को बंद दरवाजे के पीछे सुलझा लिया गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है.<br /><br />#PunjabCM #BhagwantMann #LPUUniversity #Jalandhar #PunjabUniversity #ChandigarhUniversity #StudentsProtest #MMS #Scandal #Leak #HWNews

Buy Now on CodeCanyon